नई दिल्ली। भारत की पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में अपनी एक और जीत दर्ज की है। सिंधु ने बैडमिंटन महिला एकल इवेंट के ग्रुप चरण मुकाबले में हांगकांग की चेउंग गान यी को एकतरफा 2-0 से हरा दिया है।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 35 मिनट तक चले इस मुकाबले में चेउंग को 21-9, 21-16 से हराया।
#IND's PV Sindhu advances to the knock-out stage after defeating #HKG's Cheung Ngan Yi 21-9, 21-16 in women's #Badminton singles. 🇮🇳#Olympics | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion | #Tokyo2020 @Pvsindhu1 pic.twitter.com/7sJerM3P1C
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 28, 2021
इस जीत के साथ ही बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने ग्रुप चरण के अपने दोनों मुकाबले जीत लिए।
उन्होंने इस जीत के बाद नॉकआउट चरण में जगह सुनिश्चित कर ली है।
सिंधु ने इससे पहले अपने पहले मैच में इजरायल की पोलीकारपोवा कसेनिया को 21-7, 21-10 से हराया था।