spot_img

IPS मीणा दिल्ली से वापस लौटे, मुख्यालय में दी ज्वाइनिंग

HomeCHHATTISGARHIPS मीणा दिल्ली से वापस लौटे, मुख्यालय में दी ज्वाइनिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में सबसे ज्यादा जिले के एसपी का रिकार्ड बनाने वाले IPS बद्री नारायण मीणा सेंट्रल डेपुटेशन से छत्तीसगढ़ वापस लौट आए है। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में उन्होने अपनी ज्वाइनिंग दी है।

ज्वाइनिंग के बाद पुलिस महकमें के अधिकारियों ने उनकी पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है। आपको बता दे कि आईपीएस मीणा जून 2018 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए थे। उन्हें आईबी में पोस्टिंग मिली थी। तीन साल डेपुटेशन में रहने के बाद वे हाल ही में छत्तीसगढ़ लौटे है। IPSमीणा के लौटने से छत्तीसगढ़ में आईजी की कमी दूर हो जाएगी।

इन जिलों में रह चुके है कप्तान

IPS मीणा राजधानी रायपुर के अलावा बलरामपुर, कवर्धा, जगदलपुर, राजनांदगांव, कोरबा, बिलासपुर और रायगढ़ में कप्तान रह चुके है। उनके रहते हुए इन जिलों में कई बड़े अपराध साल्व हुए है। उनके समय के कई मामलें अभी राजधानी रायपुर में पेडिंग पड़े हुए है।