spot_img

Kargil Vijay Diwas पर राज्यपाल और सीएम ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

HomeCHHATTISGARHKargil Vijay Diwas पर राज्यपाल और सीएम ने शहीद जवानों को दी...

रायपुर। Kargil Vijay Diwas 26 जुलाई पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। इसके आलावा भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर ने भी इस अवसर पर जवानों की शहादत को याद किया।

राज्यपाल अनुसईया उइके ने इस दौरान कहा कि “”26 जुलाई” #KargilVijayDiwas #KargilWar के दौरान हमारे सैनिकों की वीरता की गाथा का प्रतीक है। #IndianArmy के वीर सैनिकों ने अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प के साथ आक्रमणकारियों पर विजय प्राप्त की।”

इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई पर भारतीय जवानों की शौर्यता को नमन करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री बघेल ने कहा कि कारगिल युद्ध में देश के वीर सपूतों ने अपने अदम्य साहस और हौसलों से विपरीत परिस्थितियों में भी विजय हासिल कर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया था। देश के इन सपूतों के साहस ने 26 जुलाई 1999 को कारगिल में विजय दिलाई। यह पूरे देश के लिए गौरवशाली दिन हैं।

इधर प्रदेश के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस अवसर पर जवानों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि “कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को नमन करते हुए सीमा पर देश की रक्षा करने वाले माँ भारती के वीर सपूतों की वीरता, साहस और त्याग को सलाम। सभी देशवासियों को #कारगिल_विजय_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”