रायपुर। Kargil Vijay Diwas 26 जुलाई पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। इसके आलावा भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर ने भी इस अवसर पर जवानों की शहादत को याद किया।
राज्यपाल अनुसईया उइके ने इस दौरान कहा कि “”26 जुलाई” #KargilVijayDiwas #KargilWar के दौरान हमारे सैनिकों की वीरता की गाथा का प्रतीक है। #IndianArmy के वीर सैनिकों ने अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प के साथ आक्रमणकारियों पर विजय प्राप्त की।”
“26 July” #KargilVijayDiwas epitomises the Saga of Valour of our soldiers during #KargilWar. The gallant soldiers of #IndianArmy triumphed over Invaders with undaunted courage & determination.#OperationVijay#22yearsofKargil pic.twitter.com/TJkhXRtbOG
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) July 26, 2021
इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई पर भारतीय जवानों की शौर्यता को नमन करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री बघेल ने कहा कि कारगिल युद्ध में देश के वीर सपूतों ने अपने अदम्य साहस और हौसलों से विपरीत परिस्थितियों में भी विजय हासिल कर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया था। देश के इन सपूतों के साहस ने 26 जुलाई 1999 को कारगिल में विजय दिलाई। यह पूरे देश के लिए गौरवशाली दिन हैं।
कारगिल विजय दिवस पर भारतीय जवानों की शौर्यता को नमन करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
कारगिल युद्ध में देश के वीर सपूतों ने अपने अदम्य साहस और हौसलों से विपरीत परिस्थितियों में भी विजय हासिल कर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया था।
आज एक गौरवशाली दिन है।🇮🇳 pic.twitter.com/s0LUm2z00x
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 26, 2021
इधर प्रदेश के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस अवसर पर जवानों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि “कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को नमन करते हुए सीमा पर देश की रक्षा करने वाले माँ भारती के वीर सपूतों की वीरता, साहस और त्याग को सलाम। सभी देशवासियों को #कारगिल_विजय_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को नमन करते हुए सीमा पर देश की रक्षा करने वाले माँ भारती के वीर सपूतों की वीरता, साहस और त्याग को सलाम। सभी देशवासियों को #कारगिल_विजय_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।#IndianArmy pic.twitter.com/c8YlSxcx7s
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) July 26, 2021