spot_img

Breaking : छत्तीसगढ़ की धान खरीदी और राशन-प्रणाली को अपनाएगा तमिलनाडु

HomeCHHATTISGARHBreaking : छत्तीसगढ़ की धान खरीदी और राशन-प्रणाली को अपनाएगा तमिलनाडु

रायपुर। छत्तीसगढ़ की धान खरीदी व्यवस्था और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सफलता को देखते हुए तमिलनाडु ने अपने प्रदेश में भी ऐसी ही व्यवस्थाएं करने की बात कही है।

भैयाजी ये भी देखें : विधानसभा सत्र : सीएस अमिताभ जैन ने की तैयारियों की समीक्षा,…

तमिलनाडु के वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों ने आज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से छत्तीसगढ़ की धान उपार्जन व्यवस्था और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में इन योजनाओं के क्रियान्वयन और नवाचारों को लेकर संतुष्टि प्रकट की। उन्होंने तमिलनाडु में भी इन योजनाओं को छत्तीसगढ़ की तर्ज पर लागू करने के लिए जरूरी तैयारियां शुरु करने की बात कही है।

भैयाजी ये भी देखें : धरमलाल कौशिक का सरकार पर तंज़, अब क्या कोरोना से जनसंख्या…

बैठक में तमिलनाडु खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के आयुक्त डॉ. आनंदकुमार और मार्कफेड के प्रबंध संचालक व्ही.राजारमण, छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार सोनी, मार्कफेड के अतिरिक्त प्रबंध संचालक अजय अग्रवाल उपस्थित थे।