रायपुर : राजनांदगांव में पिछले आधे घंटे से तेज बारिश हो रही है गरज और चमक के साथ हो रही इस बार इसका लोगों को कई दिनों से इंतजार था धान की रोपाई के लिए अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं किसानों को इससे बड़ी राहत मिलने की संभावना है।
एक चक्रीय चक्रवाती घेरा तटीय उड़ीसा और उसके आसपास 2.1 किलोमीटर से 3.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक द्रोणीका उत्तर- पश्चिम राजस्थान से पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पूर्वी राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
पूर्व-पश्चिम सेयर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। कल दिनांक 11 जुलाई को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा वज्रपात होने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: दक्षिण छत्तीसगढ़ जाने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।