spot_img

विशेष पुलिस महानिदेशक के प्रवास को देखा जा रहा है ऑपरेशन मानसून से जोडक़र, बस्तर में नक्सलियों को चौतरफा घेरने के लिए चलाया जा रहा है ‘ऑपरेशन मानसून’

HomeCHHATTISGARHBASTARविशेष पुलिस महानिदेशक के प्रवास को देखा जा रहा है ऑपरेशन मानसून...

बीजापुर : नक्सल ऑपरेशन के विशेष पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा बीजापुर जिले के प्रवास पर नक्सलगढ़ के कैम्प पेगड़ापल्ली, तर्रेम एवं नवीन कैम्प मोकुर का भ्रमण किया उनके साथ अति पुलिस महानिदेशक सीआरपीएफ नीतिन अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ प्रकाश डी.पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुदंरराज पी.मौजूद रहे।

बताया गया कि सुरक्षा एवं विकास सबंधी मुद्दों पर जिला पुलिस एवं एसटीएफ डीआरजी कोबरा सीआरपीएफ के अधिकारियों एवं जवानों का हौसला अफजाई करते हुए विशेष दिशा निर्देश दिये गये है।

ऑपरेशन मानसून को नक्सल क्षेत्र में और भी प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने और नक्सली उन्मूलन को मानसून अवधि में धार देन के लिए नक्सल ऑपरेशन के विशेष पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा का बीजापुर जिला के प्रवास को जोडक़र देखा जा रहा है।

उल्लेखनिय है कि बस्तर संभाग में तैनात सुरक्षा बलों के द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध ऑपरेशन मानसून चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मानसून के दौरान पुलिस को पिछले 01 महीने में काफी सफलता मिली है, ऑपरेशन मानसून अभी 02 महीने और चलेगा। इसके अलावा कोरोना से बड़े नक्सलियों की मौत भी हुई है।

बारिश में नक्सली पहुंच विहीन सुरक्षित इलाकों में कैंप लगाते हैं, पर इस बार उनके लिए कोई ठिकाना सुरक्षित नहीं बचा है, सुरक्षा बल के जवान उनके कैंप तक पहुंचकर हमला कर रहे हैं। नक्सलियों को चौतरफा घेरने के लिए बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों और सीमावर्ती राज्यों के बीच समन्वय बनाकर लगातार ऑपरेशन मानसून चलाया जा रहा है।