spot_img

सीबीएसई ने जारी किया नए शैक्षणिक सत्र का पैर्टन, जानें खास पांच बड़ी बातें

HomeNATIONALCOUNTRYसीबीएसई ने जारी किया नए शैक्षणिक सत्र का पैर्टन, जानें खास पांच...

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पैर्टन जारी कर दिया है. इस बार पैर्टन में कई अहम बदलाव भी किए गए हैं. सीबीएसई की ओर से जारी स्पेशल असेसमेंट स्कीम के अनुसार इस शैक्षणिक सत्र में दो बार परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. दोनों टर्म की परीक्षा के आधार पर मार्कशीट तैयार की जाएगी. सीबीएसई इस माह तक पूरे पाठ्यक्रम का नोटिफिकेशन जारी करेगा.

सीबीएसई के निदेशक (शिक्षण) जोसेफ इमैनुएल द्वारा जारी सरकारी आदेश के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत तरीके से दो टर्म में बांटा जाएगा, इसके लिए विषयों के विशेषज्ञों की सहायता ली जाएगी.

इस तरह से होगा सिलेबस
सीबीएसई ने यह भी कहा है कि नौवीं और 10वीं के लिए इंटरनल असेसमेंट में तीन पीरियोडिक टेक्स्ट्स, पोर्टफोलियो और प्रैक्टिकल वर्क शामिल किए जाएंगे. जबकि 11वीं और 12वीं के इंटरनल असेसमेंट में यूनिट टेस्ट/प्रैक्टिकल टेस्ट/प्रोजेक्ट्स भी शामिल किया जाना तय है. बोर्ड ने स्कूलों से छात्रों की प्रोफाइल तैयार करने को कहा है. सर्कुलर के अनुसार, स्कूल साल भर किए गए सभी असेसमेंट के लिए छात्रों की प्रोफाइल तैयार करेंगे और इसका डिजिटल फॉर्मेट बनाएंगे.

नए पैर्टन की खास पांच बड़ी बातें
1. पहले टर्म (अवधि) की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में होगी जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में होगी.
2. प्रत्येक टर्म में करीब 50-50 फीसदी सिलेबस को कवर किया जाएगा होगा.
3. परीक्षाओं में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे, ये एमसीक्यू घटना आधारित और अन्य प्रकार के हो सकते हैं.
4. पहले टर्म की परीक्षा का समय 90 मिनट और दूसरे टर्म की परीक्षा दो घंटे की होगी.
5. कोरोना की स्थिति में दूसरे टर्म की भी परीक्षा 90 मिनट की होगी.