spot_img

111 दिनों बाद सबसे कम दैनिक मामले हुए दर्ज, बीते 24 घंटे में मिले 34,703 नए मरीज

HomeNATIONALCOUNTRY111 दिनों बाद सबसे कम दैनिक मामले हुए दर्ज, बीते 24 घंटे...

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी समाप्त होने के कगार पर है लेकिन तीसरी लहर की संभावना ने स्वास्थ्य मंत्रालय और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के दैनिक मामलों में कमी के बाद से अब देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो दई है। कुछ राज्यों में अभी भी सख्ती जारी है लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां अनलॉक के तहत स्कूल, जिम, शैक्षणिक संस्थान, शॉपिंग मॉल और बाजार खुलने लगे हैं। 111 दिनों में कोरोना वायरस के 34 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर पांच लाख से कम हो गई है।

बीते 24 घंटे में 553 मरीजों ने गंवाई जान

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस की वजह से 553 मरीजों की जान गई। इस दौरान 51864 मरीजों ने कोरोना को मात दी और अपने घर वापस लौटे।

बीते 24 घंटे में 16,47,424 लोगों का हुआ टेस्ट- आईसीएमआर

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,47,424 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,14,24,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

बीते 24 घंटे में सामने आए 34703 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में 34,703 नए कोविड मामले सामने आए; सक्रिय मामले घटकर पिछले 111 दिनों के न्यूनतम आंकड़े 4,64,357 पर पहुंच गए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.17% हो गई है।