spot_img

Raipur Unlock : शादी में 50 लोग होंगे शामिल, सिनेमाहाल भी खुले और भी मिली राहत

HomeCHHATTISGARHRaipur Unlock : शादी में 50 लोग होंगे शामिल, सिनेमाहाल भी खुले...

रायपुर। कोराना संक्रमण के गिरते आंकड़ों के बाद रायपुर में जिला प्रशासन ने बड़ी राहत दी है। रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री भूपेश ने की घोषणा, चारागाह, गौठान में शेड के लिए…

ज़ारी आदेश के मुताबिक राजधानी में सभी वाटर पार्क, थीम पार्क, सिनेमा हॉल / थिएटर, स्विमिंग पूल, सार्वजानिक स्थल, जंगल सफारी, तेलीबांधा, बूढ़ा तालाब, पुरखौती मुक्तांगन जैसे सभी स्थान आम जनता के लिए रात 8:00 बजे तक खोले जा सकेंगे। किंतु सिनेमा हॉल थिएटर का संचालन उनकी कुल क्षमता के 50 फ़ीसदी किया जा सकेगा।

ज़ारी आदेश में होटल, रेस्टोरेंट, बार और क्लब को भी अब रात 10:00 बजे तक डाइनिंग की सुविधा दी गई है। हालांकि अब भी इन स्थानों में क्षमता से 50 फ़ीसदी ही लोगों को बिठाने का निर्देश रायपुर कलेक्टर ने दिए है।

भैयाजी ये भी पढ़े : नशे में तोड़ दी थी बजरंगबली की मूर्ति, मोड़ा था भगवान…

वहीं वैवाहिक कार्यक्रम में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए 50 लोगों के आने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा कुल 17 बिंदुओं पर रायपुर कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है।

पूरा आदेश देखने क्लिक करें…