श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को कहा कि जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के दो विदेशी आतंकवादियों ने अवंतीपुरा में हमले को अंजाम दिया, जिसमें एक विशेष पुलिस अधिकारी, उसकी पत्नी और बेटी सहित तीन लोग मारे गए।
भैयाजी ये भी पढ़े : अच्छी ख़बर : कोविड टीकाकरण में अमेरिका से आगे निकला भारत
पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा कि अवंतीपोरा इलाके के हरिपरिगाम गांव में जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादियों ने आतंकी हमले को अंजाम दिया। विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) फैयाज अहमद, उनकी पत्नी राजा बेगम और 23 वर्षीय बेटी रफीका हमले में मारे गए।
आईजी ने कहा, “परिवार के सदस्यों को निशाना बनाना एक बर्बर कृत्य है और केवल कायर ही ऐसा कर सकते हैं। वह सोमवार को दिवंगत एसपीओ के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।”
They were taken to the hospital where they succumbed to their injuries. We are saddened by this incident. We will identify & neutralise them soon. There is a movement of Jaish-e-Mohammed (JeM) in this area & it must be them: IGP Kashmir Vijay Kumar (2/2)
— ANI (@ANI) June 28, 2021