spot_img

Big News : सप्ताह भर में एक और हाथी की मौत, गरियाबंद जिले की घटना…

HomeCHHATTISGARHBig News : सप्ताह भर में एक और हाथी की मौत, गरियाबंद...
गरियाबंद। प्रदेश में हाथियों की मौतों का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब सूबे के गरियाबंद जिले के धवलपुर क्षेत्र में एक हाथी की मौत हो गई है। शुरुवाती जांच पड़ताल के दौरान करंट लगने से हाथी की मौत होना पाया गया है। वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हाथी अपने दल के साथ ओडिशा की तरफ से आया था।
हाथी जिस रास्ते से गुज़र रहा था, उस रास्ते पर 11kv लाइन की तार टूट कर नीचे गिरी हुई थी। इसी तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई।
               गौरतलब है कि पखवाड़े भर पहले उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया के ग्राम भालूडिग्गी में हाथियों के दलों ने जमकर आंतक मचाया था।हाथियों के दलों ने गांव में कमार जनजाति आदिवासियों की झोपडियों को पूरी तरह तहस नहस कर दिया था।

वहीं चार-पांच दिन पहले महासमुंद में एक हथिनी की करंट लगने से मौत का मामला सामने आया था।महासमुंद के पिथौरा वन परिक्षेत्र के ग्राम किशनपुर में जंगली सुअर के शिकार के लिए बिछाए कंरट की चपेट में आने से एक हथिनी की मौत हो गई थी।