रायपुर। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी “बलिदान दिवस” के रूप में मनाती है। इस अवसर पर भाजपा रायपुर जिला द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए है। बुधवार सुबह 10:00 बजे शारदा चौक स्थित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी जाएगी।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : छत्तीसगढ़ के स्कूलों में दाखिले के लिए आदेश…
जिसके बाद 11:00 बजे रायपुर जिला के सभी बूथों में मुखर्जी की तैल चित्र पर बूथ के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर उनके कार्यों का स्मरण किया जाएगा।
बलिदान दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम संगोष्ठी के मुख्य वक्ता होंगे।
भैयाजी ये भी देखे : Big News : नरवा, गरवा, घुरवा, बारी पर बृजमोहन का आरोप,…
इस संगोष्ठी में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव, सुभाष राव, छगन मून्दड़ा, नंदे साहू ,रमेश सिंह ठाकुर, ओंकार बैस समेत रायपुर जिले में निवासरत सभी प्रदेश जिला, मंडल, स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।