सोनू सूद कोरोना महामारी के बीच मजबूरों के सबसे बड़े मददगार साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक लाखों लोगों की किसी न किसी रूप में मदद की। कभी किसी प्रवासी को घर पहुंचाया, तो कभी किसी की जान बचाने के लिए रातभर जगकर ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था की। यही कारण है कि सोनू सूद के ट्विटर अकाउंट से लेकर मुंबई में घर के बाहर तक फरियादियों की लंबी लाइन लगी रहती है। लेकिन इसी बीच कुछ मामले ऐसे भी आ जाते हैं, जब सोनू सूद भी अपनी हंसी रोक नहीं पाते। ऐसा ही कुछ मंगलवार की सुबह हुआ, जब एक फैन से सोनू सूद से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए iPhone की मांग रख दी।
‘इंजीनियरिंग लड़का’ के नाम से बने ट्विटर प्रोफाइल ने सोनू सूद और उनके फाउंडेशन को टैग करते हुए लिखा, ‘भाई मेरी गर्लफ्रेंड iPhone मांग रही है, उसका कुछ हो सकता है??’ सोनू सूद ने भी इस यूजर को मजेदार जवाब दिया, जिसके बाद यह ट्वीट काफी वायरल हो रही है। सोनू सूद ने जवाब में लिखा, ‘उसका तो पता नहीं, अगर iPhone दिया तो पर तेरा कुछ नहीं रहेगा।’ सोनू ने इसके साथ हंसने वाली इमोजी भी शेयर की।