नई दिल्ली। दुनिया आज सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। इसी के साथ ही भारत में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हुई। शुरुआत के साथ ही आज एक दिन में कोरोना टीकाकरण के मामले में नया रिकॉर्ड भी बना। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सोमवार को 78 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए।
वहीं, राज्यों में टीकाकरण की बात करें तो मध्यप्रदेश सबसे ऊपर है। राज्य में शाम सात बजे तक 15 लाख से अधिक को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। दूसरे स्थान पर कर्नाटक है जहां करीब छह लाख टीके लगाए गए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है। यहां आज चार लाख से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीके की खुराक लगाई गई है।
रिकॉर्ड टीकाकरण पर पीएम बोले, वेल डन इंडिया
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज टीकाकरण के रिकॉर्ड तोड़ने वाले आंकड़े उत्साह बढ़ाने वाले हैं। वैक्सीन अभी भी कोरोना के खिलाफ सबसे मजबूत हथियार है। उन लोगों को बधाई जिन्होंने टीका लगवा लिया है। अग्रिम मोर्चे के सभी कर्मचारियों को धन्यवाद जो इतनी बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कर रहे हैं। वेल डन इंडिया।
मध्यप्रदेश: लक्ष्य से पांच लाख टीके अधिक लगाए
मध्यप्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड टीकाकरण होने के बाद सोमवार की शाम राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम लोगों का 10 लाख वैक्सीन लगाने का संकल्प था लेकिन मध्यप्रदेश में जैसा माहौल बना और वैक्सीनेशन अभियान से समाज का हर वर्ग जुड़ गया। हम 10 लाख की बजाए 15 लाख वैक्सीन लगा चुके हैं।
केंद्र सरकार ने संभाल ली है टीकाकरण की कमान
टीकाकरण की रफ्तार बढ़ने के पीछे प्रधानमंत्री के उस फैसले को भी बड़ी वजह बताया जा रहा है जिसके तहत उन्होंने एलान किया था कि 21 जून से वैक्सीन लगाने की पूरी जिम्मेदारी केंद्र की होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जून को कहा था कि 21 जून से 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए केंद्र सरकार राज्यों को मुफ्त टीका देगी।
इतने में तो हो जाएगा कई देशों का पूरा टीकाकरण
भारत में सोमवार को जिस रफ्तार से टीकाकरण हुआ है वह एक-दो नहीं बल्कि कई देशों का टीकाकरण करने के लिए पर्याप्त है। भारत ने आज जितने टीके लगाए उतने में आधे स्वीडन या एक न्यूजीलैंड या दो नामीबिया या चार मॉरीशस या 10 मालदीवया 25 समोआ या 50 सेशेल्स या सौ सेंट किट्स का टीकाकरण किया जा सकता है।
इंदौर में टीकाकरण करवाने पर दिए जा रहे उपहार
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में टीका लगवाने वाले लोगों को तरह-तरह के तोहफे दिए जा रहे हैं। कारोबारी संगठनों और उद्यमियों की ओर से दिए जा रहे इन तोहफों में बस टिकटों से लेकर रेफ्रिजरेटर तक शामिल हैं। यह कदम कोविड-19 के खिलाफ सोमवार से शुरू टीकाकरण महा अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है।