सुकमा : जिले के थाना ओरछा क्षेत्र में माड़ डिवीजन के सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिले की डीआरजी की टीम को नक्सलियों के विरूद्ध अभियान हेतु ग्राम इतुल, कोरोवाया, भाटबेड़ा, बड़े टोंडाबेड़ा एवं आदेर जंगल की ओर रवाना किया गया था। अभियान के दौरान शनिवार को ग्राम इतुल के जंगल में चली लंबी मुठभेड़ के दौरान अपने को कमजोर पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए।
घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान 01 पुरूष नक्सली का शव, 01 नग 303 बोर रायफल, विस्फोटक पदार्थ एवं माओवादियों की कैम्प सामग्री बरामद की गई। इसके साथ ही जारी सर्चिंग के बाद वापस लौटने के दौरान पुन: कोरोवाया जंगल में दूसरी बार मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग में यहां से भी 01 पुरूष नक्सली का शव, 01 नग 315 बोर बंदूक, नक्सली साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई।
इस प्रकार कुल 02 नक्सलियों के शव, 01 नग 303 बोर रायफल, 01 नग 315 बोर बंदूक, विस्फोटक सामग्री, नक्सली कैम्प की सामग्री, नक्सली साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। आज भी आसपास क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सर्चिंग जारी है।
नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग के द्वारा मुठभेड़ में शामिल डीआरजी की टीम के सदस्यों से मुठभेड़ के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त किया तथा मुठभेड़ पश्चात बरामद 02 माओवादी कैडर की शिनाख्ती संबंधित अग्रिम कार्यवाही हेतु आसपास थाना एवं कैम्प प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दी गई।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी.ने ओरछा के इतुल व कोरोवाया के जंगल में हुई मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मानसून अवधि में सुरक्षाबलों द्वारा सूचना आधारित नक्सल उन्मूलन अभियान संचालित करते हुये अब तक जून में बस्तर रेंज में 05 नक्सलियोंं के शव के साथ ही 01 नग एके -47, 01 नग एसएलआर , 02 नग 303 रायफल, 02 नग 315 रायफल, 02 नग पिस्टल सहित भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम सर्चिंग पर जिला सुकमा-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों में रवाना हुए थे। बीते दिन ग्राम मुलेर, रासापारा के जंगल-पहाड़ी में पूर्व से घात लगाकर बैठे वर्दीधारी व सादे वेश-भूषा में नक्सलियों के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, जवाबी कार्यवाही में सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव व अपने आप को घिरता हुआ देख नक्सली जंगल व झाड़ी का आड़ लेकर भाग गए। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान चार नक्सलियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सलियों पूछताछ में 01. माड़वी हांदा पिता माड़वी बीड़ा उम्र 29 वर्ष, 02. वंजाम सुक्का पिता वंजाम गंगा उम्र 28 वर्ष, 03. माड़वी सोमड़ा पिता मासा उम्र 30 वर्ष, 04. माड़वी चुला पिता माड़वी भीमा उम्र 28 वर्ष सभी का साकिनान मुलेर, रासापारा थाना फुलबगड़ी जिला सुकमा का होना बताया गया।
उक्त नक्सलियों से 10 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 07 नग जिलेटिन रॉड, लगभग 20 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, गॉठ लगा हुआ कोर्डेक्स वायर, कैमरा फ्लैश, मल्टीमीटर, नक्सली पर्चा व दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया।
गिरफ्तार नक्सलियों से गहन पूछताछ करने पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में माड़वी हांदा मिलिशिया कमांडर तथा शेष मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना तथा विस्फोटक पदार्थ को केरलापाल एरिया कमेटी के कमांडर माड़वी मोहन, माड़वी मंगा के द्वारा लाकर देना, पुलिस पार्टी के आने- जाने वालों रास्तों में लगा कर नुकसान पहुंचाना बताया गया। उक्त आरोपियों को वैधानिक कार्यवाही करते हुये आज न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल में दाखिला किया गया।