spot_img

शिक्षा सत्र 2020-21 छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन 21 तक

HomeCHHATTISGARHBASTARशिक्षा सत्र 2020-21 छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन 21 तक

जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज, आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज जिनमें अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (काॅलेज स्तर) 2020-21 की ऑनलाइन आवेदन एवं प्रस्ताव/स्वीकृति लाॅक करने के हेतु विभाग ने लंबित विद्यार्थियों के वर्ष 2020-21 मे निम्नानुसार अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, लेकिन आपके छात्रवृत्ति का प्रस्ताव/स्वीकृति की काॅपी इस कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है।

आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2020-21 में विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन (नवीन एवं नवीनीकरण)के लिए 10 जून से 17 जून तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने के लिए10 जून से 19 जून तक, सेंशन ऑर्डर लॉक करने के लिए 10 जून से 20 जून तक निर्धारित किया गया है। सत्र 2020-21 छात्रवृत्ति का प्रस्ताव एवं के.वाय.सी. तथा छात्रवृत्ति संबंधित दस्तावेज सहित 21 जून 2021 तक इस कार्यालय को उपलब्ध कराने की अंतिम बार सूचित किया गया है। दिए गए समय-सीमा में उपलब्ध नहीं कराने पर पंजीयन/ड्राफ्ट/स्वीकृति करने की अनुमति प्रदाय नहीं किया जावेगा एवं संबंधित संस्थाअें के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।