spot_img

रायपुर : खुले प्लाट पर गोबर बहाकर गंदगी फैलाने वाले 3 डेयरी संचालकों पर निगम ने ठोका जुर्माना

HomeCHHATTISGARHरायपुर : खुले प्लाट पर गोबर बहाकर गंदगी फैलाने वाले 3 डेयरी...

रायपुर : शहर के रायपुरा इलाके में नगर निगम के स्वास्थ्य अमले ने आज खुले प्लाट पर गोबर बहाकर गंदगी फैलाने वाले 3 डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न केवल उनसे जुर्माना वसूला बल्कि भविष्य में ऐसा करने पर डेयरी बंद करने की कड़ी हिदायत भी दी है।

नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर अरुण कुमार ध्रुव के निर्देश पर जोन कार्यपालन अभियन्ता संजय शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानन्द साहू की उपस्थिति में जोन अंतर्गत माधवराव सप्रे वार्ड नम्बर 69 के रायपुरा क्षेत्र में अभियान चलाकर तीन डेयरियों के संचालकों जिनमें विनय पाण्डेय एवं पृथ्वी पाण्डेय से 3000-3000 रूपये एवं नमो नारायण डेयरी के संचालक पर 2000 रूपये मिलाकर कुल 8000 रूपये का जुर्माना वसूला।

तीनों डेयरी के संचालकों द्वारा खुले प्लाट में डेयरी के गोबर को बहाकर गदगी फैलाया जा रहा था। इसकी शिकायत निगम में की गई गई थी। शिकायत स्थल निरीक्षण के दौरान सही पायी गयी। इस कार्रवाही के साथ निगम अधिकारियों ने तीनों डेयरी संचालकों को भविष्य में स्वच्छता का निरंतर विशेष ध्यान रखने की कड़ी हिदायत देते हुए पुनरावृति होने पर डेयरियों को तत्काल बंद करके हटाए जाने की कड़ी चेतावनी दी।