spot_img

Share Market : सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, निफ्टी में 76 अंकों की गिरावट दर्ज

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, निफ्टी में 76 अंकों की...

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के प्रमुख इक्विटी सूचकांकों में बुधवार की सुबह ज़ोरदार गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई सेंसेक्स में 300 अंक से अधिक की गिरावट आई। वहीं निफ्टी में भी 76 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।

बुधवार को बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 51,601.51 पर कारोबार कर रहा था, जो अपने पिछले बंद 51,934.88 से 333.37 अंक या 0.64 प्रतिशत कम था। यह 51,749.10 पर खुला और अब तक 51,863.94 के इंट्रा-डे हाई और 51,590.25 के निचले स्तर को छू चुका है।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 76.20 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,498.65 पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार (Share Market) के जानकारों की मानें तो बैंकिंग, वित्त और आईटी शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव देखा गया।
जिसके बाद इंडेक्स हैवीवेट में गिरावट इंफोसिस और एचडीएफसी का भी सेंसेक्स पर असर पड़ा।

Share Market में ऐसे दर्ज हुई गिरावट

शेयर बाजार से जुड़े एक कारोबारी का कहना है कि सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा बढ़त पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी थे, जबकि टेक महिंद्रा, आईटीसी और इंफोसिस को नुकसान उठाना पड़ा। जिसके बाद बाजार में ये उथल पुथल हुई है।