सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को भी कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है.
पिछले कई दिनों से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. वहीं छात्रों के परिजन भी लगातार परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद आखिरकार सरकार ने ये फैसला लिया है.
इससे पहले राज्यों के साथ हुई केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में कई विकल्पों पर विचार हुआ था. इस बैठक में ज्यादातर राज्य 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित करने के पक्ष में थे.
CBSE Board Class XII examinations cancelled pic.twitter.com/8qnwV14JH6
— ANI (@ANI) June 1, 2021
पहले विकल्पों पर किया जा रहा था विचार
दिल्ली, पंजाब और झारखंड ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा था कि पहले छात्रों को वैक्सीन लगाना जरूरी है. क्योंकि ये उनकी सुरक्षा का मामला है. इसके बाद दो विकल्पों पर विचार किया जा रहा था. पहला ये कि मुख्य विषयों की परीक्षा आयोजित हो, वहीं दूसरा विकल्प था कि छात्रों को अपने ही स्कूल में 45 दिन के भीतर परीक्षाएं देनी होंगी.
प्रधानमंत्री को इन तमाम विकल्पों को लेकर जानकारी दी गई, वहीं बताया गया कि राज्यों का इस पर क्या कहना है. लेकिन अधिकारियों और बोर्ड के साथ बैठक के बाद परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया.