रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोविड-19 संक्रमण के कारण स्थगित की गई 12वीं कक्षा की परीक्षा 01 जून से प्रारंभ हो रही है। हालांकि इस बार परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा घर बैठे देंगे। इसके लिए मंगलवार से स्कूलों में विद्यार्थियों को प्रश्र पत्र और उत्तर पुस्तिका बांटा जायेगा, जिसे विद्यार्थियों को पांच दिन के भीतर स्कूलों में जमा करना होगा।
राज्य में कल से 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक सभी विषयों के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका एक साथ ले जाने के साथ पांच दिन के अंदर जमा करना होगा।
विद्यार्थी जिस स्कूल में पढ़ते हैं, प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका भी उसी स्कूल से मिलेगा। उत्तर पुस्तिका के साथ सप्लीमेंट्री उत्तर पुस्तिका भी दिया जायेगा, जिसकी जरूरत नहीं पडऩे पर वापस लौटाना होगा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने कहा कि 12वीं कक्षा के जो विद्यार्थी समय पर उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करेंगे उन्हें अनुत्तीर्ण माना जाएगा। प्रदेशभर से 12वीं कक्षा के 2,86,809 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।