spot_img

राजधानी में पारा 41 पहुंचा, प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और अंधड़ चलने की संभावना

HomeCHHATTISGARHराजधानी में पारा 41 पहुंचा, प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश...

रायपुर : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अब तेज गर्मी लोगों को हलाकान करने लगी है। प्रदेश की राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री पहुंच गया है, जिससे लोग अब चिलचिलाती धूप व गर्मी से हलाकान होने लगे है। हालांकि इस गर्मी के मौसम में प्रदेश में अभी भी एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और अंधड़ चलने की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग के स्थानीय कार्यालय से आज मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अधिकतम तापमानों में बिलासपुर संभाग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जबकि सरगुजा संभाग में चिन्हांकित वृद्धि तथा शेष संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुए। प्रदेश में राजधानी रायपुर एवं राजनांदगांव आज सबसे गर्म जिले रहे।

यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री जा पहुंचा है। हालांकि रायपुर के माना में पारा 41.5 डिग्री रहा जो सर्वाधिक है। इसके अलावा अन्य प्रमुख नगरों में क्रमश: बिलासपुर में 40.6, अंबिकापुर 39.9, जगदलपुर 39.3, दुर्ग 39.6 डिग्री रहा। प्रदेश में एक ओर जहां गर्मी लोगों को हलाकान किए हुए है, वहीं सरगुजा संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई।

मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर जहां गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी है, वहीं एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने की भी चेतावनी दी है।