spot_img

सुशांत की हत्या से जुड़े ड्रग्स केस में सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तार, NCB ने की कार्रवाई

HomeNATIONALCRIMEसुशांत की हत्या से जुड़े ड्रग्स केस में सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तार, NCB...

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उनके करीबी दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक सुशांत को ड्रग्स मुहैया कराने के मामले में सिद्धार्थ पिठानी पर आरोप लगे हैं. सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद में गिरफ्तार किया है और एनसीबी की टीम उन्हें मुंबई ला रही है.

सुशांत के फ़्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी को बीते साल जून में भी इसी मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक उनसे NCB ने कई बार पूछताछ की थी और संतोषजनक उत्तर न मिल पाने के चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये गिरफ्तारी सुशांत की पहली डेथ एनिवर्सरी से ठीक पहले हुई है. इससे पहले CBI भी पिठानी से पूछताछ कर चुकी है. सितंबर 2020 में उनसे सीबीआई ने कई दिनों तक पूछताछ की थी. सुशांत का मृत शरीर 14 जून 2020 को उनके अपार्टमेंट से बरामद हुआ था. ऐसा दावा किया गया था कि उन्होंने आत्महत्या की है हालांकि अभी मामले की जांच चल रही है.

कुछ ही दिन पहले हुई थी सगाई

कुछ ही दिनों पहले सिद्धार्थ पिठानी ने सगाई की थी. और अपनी सगाई की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर भी किया था. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया था. तस्वीर शेयर करते हुए सिद्धार्थ पिठानी ने लिखा था जस्ट ‘एंगेज्ड’. इस तस्वीर में वे अपनी मंगेतर के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

पिछले साल जब सुंशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे तो इस मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और सिद्धार्थ पिठानी पर काफी सवाल उठे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ पिठानी ही वो शख्स हैं जिन्होंने सबसे पहले सुशांत को पंखे से लटके हुए देखा था. इसके अलावा उन पर सुशांत को ड्रग्स मुहैया कराने के आरोप भी लगे हैं.

कौन हैं सिद्धार्थ पिठानी?

सिद्धार्थ पिठानी सुशांत सिंह राजपूत का फ्लैट मेट थे और सुशांत की मृत्यु के वक्त घर में मौजूद 4 सदस्यों में से एक थे. सीबीआई की जांच में जब सिद्धार्थ पिठानी समेत सैमुअल मिरांडा और पूर्व मैनेजर दिपेश सावंत से पूछताछ की गई थी. इन तीनों ने कबूल किया था कि सुशांत के घर से कुछ आईटी के लोगों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से डेटा डिलीट करवाया गया था. इन तीनों ने यह कबूल किया था कि लैपटॉप, कंप्यूटर और अन्य डिवाइस से कई जरूरी डेटा डिलीट किए गए थे. डेटा डिलीट करने का काम सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत और रिया चक्रवर्ती के घर छोड़ कर जाने के बीच किया गय़ा था.