दुर्ग : दुर्ग जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने आज दबिश दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने आज चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला के ठिकानों पर छापा मारा है।
ये छापा प्रकाश सांखला के महावीर कॉलोनी स्थित घर और गांधी चौक सदर बाजार के दुकानों समेत कई ठिकानों पर मारा गया है।
इस कार्यवाही के दौरान सभी ठिकानों से दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी होने के कारण इसकी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है।