spot_img

CORONA UPDATE : देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 2.40 लाख नए मामले, 3,55,102 लोग हुए डिस्चार्ज

HomeNATIONALCOUNTRYCORONA UPDATE : देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के...

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देश में काफी खतरनाक हो गई है। कोरोना महामारी दिन प्रति दिन विकराल रूप लेती जा रही है। ऊपर से ब्लैक फंगस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों में ही इस बीमारी ने हज़ारों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है।

अभी तक हरियाणा, गुजरात, यूपी और पंजाब समेत करीब 14 राज्यों ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है। इतना ही नहीं ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस के मामले में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

कोरोना की विस्फोटक हालात ने केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ आम लोगों को टेंशन में डाल दिया है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब तेजी से कम होना शुरू हो गई है। कोरोना की थमती रफ्तार के बावजूद मौत का आंकड़ा अभी भी कम नहीं हुआ है।

पिछले 24 घंटों में देश में 2 लाख 40 हजार 842 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 3,741 मरीजों की मौतें हुई है। जबकि 3 लाख 55 हजार 102 लोगों कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,40,842 नए मामले सामने आए जबकि 3741 मरीजों ने अपना दम तोड़ दिया। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 65 लाख 30 हजार 132 हो गई है।

जबकि देश में अब तक कोरोना से 28 लाख 5 हजार 399 एक्टिव केस हैं। वहीं 2 करोड़ 34 लाख 25 हजार 467 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से 2 लाख 99 हजार 266 लोगों की मौत हो चुकी है।