spot_img

डॉ रेणु जोगी के पेट से निकला ट्यूमर, फिलहाल स्वस्थ…अमित ने दिया धन्यवाद

HomeCHHATTISGARHडॉ रेणु जोगी के पेट से निकला ट्यूमर, फिलहाल स्वस्थ...अमित ने दिया...

रायपुर। जनता कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोटा विधायक डॉक्टर रेणु जोगी (Renu Jogi) का आज मेदांता अस्पताल में सफल ऑपरेशन हुआ है।

फिलहाल वे स्वस्थ है और डॉक्टरों की टीम के सर्विलांस में है। शनिवार की सुबह उनका ऑपरेशन मेदांता अस्प्ताल दिल्ली में हुआ।

भैयाजी ये भी पढ़े : Positive News : छत्तीसगढ़ के इस जिले के 119 गांवों में…

अस्पताल के GI सर्जरी के अध्यक्ष डॉक्टर आदर्श चौधरी ने उनका ऑपरेशन किया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि “रेणु जोगी (Renu Jogi) के आंत से 6.5cm का ट्यूमर सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है।

फिलहाल वे एकदम स्वस्थ है, और हम डॉक्टरों की निगरानी में कुछ दिन आराम करने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।”

Renu Jogi : प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद

इधर जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है। अमित ने ट्वीट कर लिखा “@jantacongressj
अध्यक्ष और कोटा विधायक डॉक्टर रेनु जोगी का @medanta के GI सर्जरी के अध्यक्ष डॉक्टर आदर्श चौधरी ने लेप्रोस्कोपिक पद्धति से आंत से 6.5cm का ट्यूमर सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया है।सर्जरी 4 घंटे चली।वे अभी पोस्ट-ऑपरेशन कक्ष में हैं। आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।”

गौरतलब है कि आंत में ट्युमर होने की शिकायत के बाद 19 मई को अमित जोगी और रेणु जोगी दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी खबर : कल से प्रदेशभर में नहीं लगेगी Corona vaccine,…

इस दौरान अमित ने जनता से एक भावुक अपील कर रेणु के स्वास्थ लाभ के लिए प्रार्थना करने को कहा था। अमित ने कहा था कि “सबसे काबिल डॉक्टरों के द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है लेकिन उन्हें दवा से ज़्यादा आपकी दुआओं की ज़रूरत है।”