spot_img

बड़ी खबर : कल से प्रदेशभर में नहीं लगेगी Corona vaccine, नहीं बचा है स्टॉक

HomeNATIONALबड़ी खबर : कल से प्रदेशभर में नहीं लगेगी Corona vaccine, नहीं...

नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण (Corona vaccine) के तीसरे चरण में 18 से 44 साल वालों को लगने वाली वैक्सीन अब नहीं लग पाएगी। सरकार ने इसके लिए टीकाकरण कार्यक्रम बंद करने का ऐलान भी कर दिया है। इसके पीछे राज्य सरकार ने स्टॉक खत्म होने की दलील दी है।

भैयाजी ये भी पढ़े : Cyclone Yaas : ओड़िशा से चलने वाली ट्रेने हुई रद्द, रायपुर…

आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी ने कहा कि “दिल्ली में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण कार्यक्रम अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा। क्योंकि शनिवार के बाद कोविड वैक्सीन (Corona vaccine) का कोई स्टॉक नहीं बचेगा।”

उन्होंने बताया कि “18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को आज सिर्फ 46 स्कूलों में 133 साइट्स पर वैक्सीन लगाई गई है। पिछले एक हफ्ते में दिल्ली सरकार को 235 वैक्सीनेशन केंद्र बंद करने पड़े। अब दिल्ली में 18 से 44 वर्ष की उम्र के लिए सोमवार से सभी केंद्र बंद करने पड़ेंगे।”

Corona vaccine के लिए 368 सेंटर

आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली में 18 से 44 वर्ष की वैक्सीनेशन 99 स्कूलों की 368 साइट्स पर शुरू की थी, जबकि आज सिर्फ 46 स्कूलों के 133 केंद्रों पर ही वैक्सीन लगाई गई है।

भैयाजी ये भी पढ़े : Positive News : छत्तीसगढ़ के इस जिले के 119 गांवों में…

उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए दिल्ली में अभी 499 स्थानों पर 661 केंद्र चल रहे हैं।