spot_img

Cyclone Yaas : ओड़िशा से चलने वाली ट्रेने हुई रद्द, रायपुर में 9 हुई प्रभावित

HomeCHHATTISGARHCyclone Yaas : ओड़िशा से चलने वाली ट्रेने हुई रद्द, रायपुर में...

रायपुर। चक्रवात यास (Cyclone Yaas) को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट ज़ारी करना शुरू कर दिया है। जिसके बाद ईस्ट कोस्ट रेलवे ओड़िशा से चलने वाली कई रेल गाड़ियों को रद्द किया है।

चक्रवात यास पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से गुजरेगा। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे है। गौरतलब है कि हाल ही में तोउते ने गुजरात और महाराष्ट्र मेंजमकर कहर मचाया था और अब यास को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है।

इधर ईस्ट कोस्ट रेलवे से रद्द की जाने वाली ट्रेनों में से 9 ट्रेन ऐसी है जो रायपुर से होकर गुजरती है। यास चक्रवात (Cyclone Yaas) की चेतावनी की वज़ह से यात्रियों की सुरक्षा हेतु इन 9 गाड़ियों को रद्द किया गया है।

Cyclone Yaas : रद्द होने वाली गाड़िया

1) गाड़ी संख्या 02037 पुरी अजमेर 24 मई 2021 को पुरी से रद्द रहेगी।

2) गाड़ी संख्या 02145 एलटीटी -पुरी, 23 मई 2021 को एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनल) से रद्द रहेगी।

3) गाड़ी संख्या 02844 अहमदाबाद -पुरी 23 एवं 24 मई 2021 को अहमदाबाद से रद्द रहेगी।

4) गाड़ी संख्या 02146 पुरी- एलटीटी 25 मई 2021 को पूरी से रद्द रहेगी।

5) गाड़ी संख्या 02828 सूरत-पुरी 25 मई 2021 को पूरी से रद्द रहेगी।

6) गाड़ी संख्या 02843 पुरी अहमदाबाद 25 एवं 27 मई 2021 को पूरी से रद्द रहेगी।

7) गाड़ी संख्या 02038 अजमेर पुरी 25 मई 2021 को अजमेर से रद्द रहेगी।

8) गाड़ी संख्या 02093 पुरी जोधपुर 26 मई 2021 को पूरी से रद्द रहेगी ।

9)गाड़ी संख्या 08405 पुरी अहमदाबाद 26 मई 2021 को पूरी तरह रहेगी।