रायपुर। रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित कोलंबिया कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। मौके पर फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुँची है, साथ ही मौके पर पुलिस टीम भी तैनात है।
इस कैमिकल फैक्ट्री में आग कैसे लगी है अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। बहरहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी है।
मिली जानकारी के मुताबिक भनपुरी स्थित कोलंबिया कैमिकल फैक्ट्री में लगी इस आग पर काबू पाने के लिए 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात है।
कैमिकल और आइल होने की वजह से आग की लपटें 3 किलोमीटर दूर से ही नज़र आ रही है। आग लगने से आस-पास के पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल है।