मेष- कार्यगत अनुकूलता बनी रहेगी. सभी सहयोगी होंगें संसाधनों वृद्धि होगी. आर्थिक पक्ष बेहतर रहेगा. परिजनों की सलाह से लाभ होगा. भौतिकता पर जोर रहेगा. जिद से बचें.
वृष- वाणिज्यिक गतिविधियों में सफलता मिलेगी. साहस और संपर्क से आगे बढ़ेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को शात तक कर लेने का प्रयास करें. करियर कारोबार नए अनुबंध बन सकते हैं.
मिथुन- करियर कारोबार में तेजी बनी रहेगी. नवीन प्रस्ताव मिल सकते हैं. संग्रह संरक्षण में रुचि रहेगी. सफलता का प्रतिशत बेहतर बना रहेगा. आर्थिक लाभ पर फोकस रखेंगे.
कर्क- उत्तरोत्तर अनुकूलता बढ़ेगी. महत्वपूर्ण कार्यों को गति देंगे. लाभ का प्रतिशत अपेक्षा से अच्छा रहेगा. साख सम्मान और प्रभाव बढ़ेगा. अवसरों को भुनाएंगे. नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी.
सिंह- प्रबंधन प्रशासन से जुड़े कार्यों में अच्छा करेंगे. खर्च और निवेश में धैर्य से चलें. दिखावे में आगे रह सकते हैं. स्मार्ट डिले की नीति अपना सकते हैं. शाम से समय संवरेगां
कन्या- आर्थिक उन्नति के अवसर बने रहेंगे. लाभ पर फोकस रखें. अप्रत्याशित सफलता संभव है. महत्वपूर्ण कार्यों को शाम तक पूरा करें. कारोबारी प्रयास बनेंगे. मित्र सहयोग देंगे.
तुला- सभी का सहयोग बेहतर स्थिति बनाए रखेगा. कामकाज में शुभता का संचार रहेगा. पद प्रतिष्ठा में वृद्धिह होगी. निसंकोच आगे बढ़ें. बड़ों से बहस से बचें. चर्चा में प्रभावी रहेंगे.
वृश्चिक- भाग्य की प्रबलता से सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे. अवसरों का अधिकाधिक लाभ उठाएंगे. आर्थिक मोर्चे पर बेहतर बने रहेंगे. अतिश्रम से बचें. अपनों से बनाकर चलें.
धनु- महत्वपूर्ण मामलों में धैर्य से काम लें. अनुकूल समय आने का इंतजार करें. परिस्थितियां शाम से अनुकूल होंगी. परिजनों का सहयोग मनोबल बनाए रखेगा. पेशेवरता बढ़ेगी.
मकर- नए अनुबंधों में तेजी दिखाएं. महत्वपूर्ण लोगों से भेंट हो सकती है. शाम तक महत्वपूर्ण कार्य पूरे करें. लाभ के योग बने रहेंगे. नीति नियमों का ध्याान रखें. मामले लंबित न छोडे़ं.
कुंभ- श्रम और सकारात्मकता से अपनी जगह बनाएंगे. सभी क्षेत्रों में बेहतर करेंगे. पेशेवरता बनाए रखें. अवसरों को भुनाएं. स्मार्ट वर्किंग पर जोर दें. शाम से समय और संवरेगा.
मीन- आवश्यक कार्यों में तेजी दिखाएं. महत्वपूर्ण कार्य को गति मिलेगी. लाभ और प्रभाव बढ़त पर रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को शाम तक पूरा करें. नवाचार पर जोर देंगे. मित्र सहयोगी होंगे.