spot_img

रायपुर : ऑड-इवन के निर्णय से व्यापारियों में नाराज़गी, दिनों के आधार पर मांगी व्यवस्था

HomeCHHATTISGARHरायपुर : ऑड-इवन के निर्णय से व्यापारियों में नाराज़गी, दिनों के आधार...

रायपुर। राजधानी रायपुर में ऑड-इवन फार्मूले पर कारोबारीयों को मिली छूट से वे खफ़ा है। जिसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा से मुलाकात की है। इस दौरान खादी बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, कांग्रेस के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल भी मौजूद रहे।

इस बैठक में सबसे पहले तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और रायपुर कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन का व्यापारी हित में लिए गए इन फैसलों पर आभार जताया गया।

साथ ही रायपुर ऑड इवन के फार्मूले पर व्यापारियों ने अपनी असहमति भी व्यक्त की। व्यापारियों ने विधायक शर्मा से कहा कि “ऑड ईवन से व्यापार करना बहुत मुश्किल है, साथ साथ जो छोटे किराना दुकानें हैं जिन्होंने अपना नाम सुपर बाजार रखा है, उन्हें भी व्यापार करने की छूट मिलनी चाहिए। कारोबारियों ने बड़े ऑटोमोबाइल के शोरूम खोलने की भी अनुमति देने की मांग रखी है।

व्यापारियों की इन मांगों को विधायक सत्यनारायण शर्मा ने गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल रायपुर कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन से फोन पर बातचीत की, जिस पर कलेक्टर ने छोटे सुपर बाजार को खोलने की सहमति देते हुए ऑड इवन फार्मूले पर काम करने की बात कहीं है।

व्यापारियों ने दिए ये प्रस्ताव

इधर व्यापारियों की तरफ से व्यापारी एकता पैनल के योगेश अग्रवाल ने कहा कि “ऑड इवन की बजाए कुछ बाजारों को हफ्ते में 3 दिन और कुछ को हफ्ते में 3 दिन खोलने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि इससे एक जगह भीड़ भी एकत्रित नहीं होगी और व्यापारियों में प्रतिस्पर्धा भी नहीं होगी और सुगमता से व्यापार चलेगा।

सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को खुलने वाली दुकान

  • सराफा
  • कपड़ा (रेडीमेड एवं कपड़ा दुकान),
  • बर्तन (प्लास्टिक),
  • जूता चप्पल (फुट वियर),
  • मोबाइल एवं मोबाइल एसेसरीज दुकान,
  • कॉस्मेटिक एवं गिफ्ट दुकान

मंगलवार गुरुवार, शनिवार को खुलने वाली दुकान

  • अनाज
  • किराना
  • मनिहारी
  • फूल माला
  • इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिकल
  • ऑटो एवं आटो पार्ट्स
  • बेकरी, मिठाई, सूखे मेवे
  • हार्डवेयर एवं भवन निर्माण सामग्री

गली मोहल्ले की किराना दुकानें, आटा चक्की एवं मिल्क पार्लर पूर्व की भांति खुलेंगे।

बैंक : जहां 5 एवं 5 से कम कर्मचारी है वहां पूरे कर्मचारियों के साथ बैंक कार्य हो, जहां 5 से ज्यादा है वहां 50% में काम हो।

इस मुलाकात के दौरान व्यापारी एकता पेनल के योगेश अग्रवाल, राजेश वासवानी, हरख मालू, वासु जोतवानी, प्रकाश लालवानी, राजू भाई तार बानी, सुदेश मध्यान्ह, किशोर आहूजा, सुपर बाजार से गिरीश रेलवानी सहित कई व्यापारी उपस्थित थे।