spot_img

BREAKING NEWS : बलरामपुर – रामानुजगंज जिले में फिर से इतने तारीख तक बढ़ा LOCKDOWN , देखें आदेश

HomeCHHATTISGARHBREAKING NEWS : बलरामपुर - रामानुजगंज जिले में फिर से इतने तारीख...

बलरामपुर-रामानुजगंज: कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए पुरे प्रदेश में लॉक डाउन लगया गया है। लॉक डाउन के बाद प्रदेश में संक्रमण की तेज़ी में कमी देखने को मिली है। इस संक्रमण की चैन को पूरी तरह तोड़ने के लिए फिर एक बार छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ेगा।

कई जिलों में इस बाबत आदेश जारी होना भी शुरू हो गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज में 23 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। बलरामपुर कलेक्टर श्याम धावड़े ने अपने आदेश में सख्त लॉकडाउन के निर्देश जारी किये हैं। हालांकि इस दौरान कुछ दुकानों को जरूरत के मुताबिक खोलने की छूट भी होगी।

कलेक्टर श्याम धावड़े के मुताबिक 23 मई की रात 12 बजे तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। इस दौरान पूर्व की भांति सीमाएं सील रहेगी। अस्पताल और मेडिकल दुकानों को खोलने की इजाजत होगी। हालांकि इस दौरान थोक मंडिया, फुटकर थोक दुकानें बंद रहेगी, लेकिन सीधे किसानों और उत्पादकों से सप्लाई की शर्तों के साथ फल, किराना, इलेक्ट्रानिक्स दुकान, सब्जियों की दुकान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खुलेगी।