मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। कारोबार के शुरुआती दौर में ही सेंसेक्स में 400 अंकों से ज़्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।
बताते है कि बुधवार को बाज़ार के शुरुआती दौर से ही बैंकिंग, वित्त, तेल और गैस शेयरों में भारी बिकवाली में दबाव नज़र आया।
सेंसेक्स 48,717.15 पर, 444.66 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।
यह 49,171.28 पर खुला और अब तक 49,171.28 का इंट्रा-डे हाई और 48,712.42 अंक का निचला स्तर छू चुका है।
इधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (Stock Market) का निफ्टी 50, 14,722.10 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 128.65 अंक कम था।
सेंसेक्स पर अब तक के सबसे अधिक लाभ देने वाले पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो और एनटीपीसी थे, जबकि एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंडसइंड बैंक प्रमुख नुकसान उठाने वाले शेयर थे।
Stock Market : बढ़त के बाद लुढ़का था बाजार
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान पर आकर बंद हुआ था। सेंसेक्स 340.60 अंक नीचे 49,161.81 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 91.60 अंक की गिरावट के साथ 14,850.75 के स्तर पर बंद हुआ था।