मुंबई / NCB की 5 सदस्यी टीम द्वारा किये गए करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद दीपिका पादुकोण निकल गई हैं ।वहीं सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार तीनो अभिनेत्रियों ने ड्रग्स लेने से इंकार कर दिया है।
#WATCH Actor Deepika Padukone leaves from Narcotics Control Bureau’s (NCB) Special Investigation Team (SIT) office after almost five hours#Mumbai pic.twitter.com/VLuTHNQv9h
— ANI (@ANI) September 26, 2020
वहीं खबर यह भी मिल रही है कि दीपिका नारकोटिक कंट्रोल टीम को सहयोग नहीं कर रही थी जिसके बाद उनकी मैनेजर करिश्मा और दीपिका को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की गई जिसमे दीपिका ने स्वीकारा की उनकी चैट माल को लेकर हुई है लेकिन दीपिका पादुकोण ने इस ‘माल’ का मतलब कुछ और बताया है. उन्होंने कहा कि वह व्हाट्सएप चैट में जिस माल की बात कर रही हैं, वो ड्रग्स नहीं है बल्कि कुछ और है इसके साथ ही ‘बीड’ के बजाय हैशिश की मांग पर सफाई नहीं दे पाई हैं.
मुंबई: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) SIT कार्यालय पहुंचीं। #SushantSinghRajputDeathCase pic.twitter.com/i9Wkma4En0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2020
सूत्रों के अनुसार गोवा से लौटने के बाद दीपिका और रणवीर घर नहीं गए थे बल्कि मुंबई स्थित होटल में ही ठहरे थे जहां उनकी वकीलों से बातचीत हुई है। बता दे कि दीपिका पादुकोण तय वक्त से दस मिनट पहले ही एनसीबी ऑफिस पहुंच गई थी। इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए और ये भी आशंका जताई जा रही है कि . इन सवालों के जवाब अगर तीनो अभिनेत्रियों ने ठीक से दिए तो कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
NCB के ऐसे सवाल जो दीपिका को हिला सकते हैं –
मोबाइल नंबर बताएं, कब से इसे इस्तेमाल कर रही हैं?
2017 में भी आपके पास यही मोबाइल नंबर था?
करिश्मा कितने वक्त से आपकी टैलेंट मैनेजर हैं?
करिश्मा आपके साथ कहां-कहां शूटिंग के दौरान गई?
2017 की कोको क्लब पार्टी किसने ऑर्गेनाइज कराई?
कोको पार्टी में कौन-कौन स्टार शामिल हुए थे?
2017 की व्हाट्स एप चैट के बारे में बताएं।
अमित और शेल कौन हैं, आप इन्हें कैसे जानती हैं?
आप चैट में हश मांग रही हैं, माल की बात कर रही हैं?
ड्रग्स किस नीयत से मांगाया, हश का क्या मतलब है?
क्या आप हशीश ड्रग के बारे में बात कर रही थीं?
आप ये हश किसके लिए मांग रही थीं?
क्या ड्रग अपने पास रखने के लिए मांग रही थीं?
क्या आगे किसी को सप्लाई करने के लिए मांगा?
ड्रग्स की डिलीवरी कब हुई, पेमेंट कैसे की गई ?
कितने बैंक अकाउंट और कितने डेबिट-क्रेडिट कार्ड हैं?
किस प्लेटफॉर्म के जरिए ज्यादातर पेमेंट करती हैं ?
क्या आप ड्रग्स का सेवन करती हैं?
कभी-कभी या खास मौके पर ड्रग लेती हैं?
पहली बार ड्रग्स का सेवन कब किया था?
पता है ड्रग्स लेना या खरीद-बिक्री अपराध है?
क्वान कंपनी से अनुबंध कब से है, अब तक जारी है?
क्वान में शुरू से आपकी टैलेंट मैनेजर करिश्मा ही हैं?
करिश्मा ने आपको कितनी बार ड्रग्स मुहैया करवाई?
करिश्मा किससे ड्रग्स मंगवाती थी, कोई जानकारी है?
क्या आप किसी तरह की दवाओं का सेवन करती हैं?
अगर दवा लेती हैं तो किस डॉक्टर की सलाह पर?
क्या आप जया शाह को जानती हैं?
जया से कभी मिली हैं तो कब और क्यों?
क्या प्रोड्यूसर मधु वर्मा को जानती हैं?