spot_img

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 3.11 लाख नए मामले, 3576 की मौत

HomeNATIONALCOUNTRYकोरोना अपडेट : 24 घंटे में 3.11 लाख नए मामले, 3576 की...

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण और मौतों का सिलसिला जारी है। हालांकि पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना से होने वाली मौतों और संक्रमण में कुछ कमी आई है। देशभर में कुल 3576 मौतें दर्ज की गई हैं और संक्रमण के 3,11,325 नए मामले सामने आए हैं। रविवार को 3.66 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले थे और 3,754 लोगों की जान गई थी।

संक्रमण में कमी की वजह कम जांच हो सकती है क्योंकि इस दौरान कुल 14.74 लाख जांच हुई जबकि रोजाना 18-19 लाख जांच हो रही थी। मौतों की संख्या में थोड़ी कमी राहत भरा संकेत माना जा सकता है। बता दें कि देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 37,13,243 है।

देश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार सुधर रही है। बीते 24 घंटे के दौरान 3,35,645 लोग स्वस्थ हुए हैं। 74 फीसदी स्वस्थ होने वाले उन्हीं 10 राज्यों से हैं जहां सबसे ज्यादा संक्रमण है। ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, यूपी, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 74 फीसदी नए केस दस राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, यूपी, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में दर्ज किए गए हैं। बता दें कि 7 मई को देश में सबसे ज्यादा 4,14,188 मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 8 मई को सबसे ज्यादा 4,187 मौतें हुई थीं। इसके बाद से संक्रमितों की संख्या और मौत का आंकड़ा कम हो रहा है। संक्रमण के नए मामलों में दिल्ली 10 राज्यों में आखिरी पायदान पर है।

3,876 नई मौतों में महाराष्ट्र के 549, पंजाब के 198, छत्तीसगढ के 172, केरल के 65, कर्नाटक के 596, तमिलनाडु के 232, दिल्‍ली के 319, हरियाणा के 161, मध्‍य प्रदेश के 81, यूपी के 278, पश्चिम बंगाल के 134 और आंध्र प्रदेश के 84 लोग शामिल हैं।

देश में अब तक कुल 249992 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 76398, पंजाब से 10704, छत्तीसगढ़ से 10742, केरल से 5879, कर्नाटक से 19372, तमिलनाडु से 15880, दिल्ली से 19663, हरियाणा से 5766, मध्‍य प्रदेश से 6501, उत्तर प्रदेश से 15742, पश्चिम बंगाल से 12461 और आंध्र प्रदेश से 8791 मौतें हुई हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के लिए कुल 30,56,00,187 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,50,110 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि 16 जनवरी को शुरू किया गया राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कल 25,03,756 लोगों को टीका लगाया गया। जबकि देश में कुल 17,27,10,06 वैक्सीनेशन किया जा चुका है।