spot_img

COVID UPDATE : 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख 1 हजार 228 नए मरीज आए सामने, जबकि पहली बार मौत का आंकड़ा 4 हजार से पार

HomeNATIONALCOUNTRYCOVID UPDATE : 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख 1 हजार...

कोरोना की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा रखा है. देश में अब हर दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या 4 लाख के पार जा रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 4 लाख 1 हजार 228 नए मरीज सामने आए हैं जबकि पहली बार मौत का आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 4191 लोगों की मौत हुई है जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तांडव मचा रखा है. देश में हर दिन मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. 25 दिन पहले जहां कोरोना मरीजों की संख्‍या 1 हजार थी वहीं अब मौत का आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है. इससे पहले 13 अप्रैल को मौतों की संख्या 1 हजार को पार किया था जबकि 2 हजार की संख्या 20 अप्रैल और 3 हजार का आंकड़ा 27 अप्रैल को पार कर गई थी. पिछले 10 दिन के अंदर कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़े ने 4 हजार को भी पार कर लिया है.

देश में कोरोना से सबसे ज्‍यादा महाराष्‍ट्र प्रभावित दिखाई दे रहा है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 54,022 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,96,758 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण से 898 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 74,413 लोगों की मौत हो चुकी है.

विभिन्न अस्पतालों से 37,386 और मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 42,65,326 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. मुंबई में संक्रमण के 3040 नए मामले आए तथा 71 और मरीजों की मौत हो गई. पुणे, नासिक, कोल्हापुर और सांगली जिलों में चारों शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाके से संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं.