मेष- Queen of pentacles व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य ही रहेंगी. यह समय नई योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए अनुकूल नहीं है. पैसे का उधारी संबंधी लेन-देन करते समय वापसी भी सुनिश्चित जरूर कर लें. नौकरी में कार्यभार बढ़ेगा. उपाय: घर में लोबान से धूनी दें.
वृषभ- six of wands पति-पत्नी के बीच सुखद संबंध रहेंगे. घर का वातावरण भी खुशनुमा और सौहार्दपूर्ण बना रहेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. घुटनों कथा जोड़ों के दर्द की समस्या परेशान कर सकती हैं. योगा और व्यायाम पर भी ध्यान दें. उपाय: ॐ शं शनैश्चराय नमः” का जप करें.
मिथुन- Page of pentacles सकारात्मक बने रहने के लिए कुछ धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में समय व्यतीत करना उचित रहेगा. घर के रख रखाव तथा साफ-सफाई संबंधी कार्यों में भी व्यस्तता रहेगी. किसी विशेष लक्ष्य को हासिल करने के लिए की गई मेहनत के उत्तम परिणाम मिलेंगे. उपाय: शमी के पौधे में दीपक जलाएं.
कर्क- Five of wands पहले से चल रहा कोई पारिवारिक मतभेद आज आपसी विचार-विमर्श द्वारा हल हो सकता है. आपके कार्यों की भी तारीफ होगी और लोकप्रियता का ग्राफ भी बढ़ेगा. भावनात्मक रूप से आप खुद को सशक्त और ऊर्जावान महसूस करेंगे. उपाय: शिवजी पर नीले पुष्प अर्पित करें.
सिंह- Eight of cups बिजनेस में कोई भी ठोस निर्णय बहुत सोच-समझकर लेने की जरूरत है. यह समय जल्दबाजी का नहीं है. राजनैतिक तथा महत्वपूर्ण लोगों के साथ अपने संपर्कों को मजबूत करें. ये संपर्क आपको भविष्य में फायदा देंगे. उपाय: काले तिल शिवलिंग पर चढ़ाएं.
कन्या – Nine Of swords पारिवारिक सदस्यों के साथ अपनी गतिविधियों को अवश्य शेयर करें. इससे आपको कोई निर्णय लेने में आसानी होगी. संतान की तरफ से भी चल रही कोई चिंता दूर होगी. उपाय: शनि चालीसा का पाठ करें.
तुला- Queen of swords बुरी आदतों तथा बुरी संगत से दूर रहे. इम्यून सिस्टम भी मजबूत बनाकर रखें. कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों में व्यतीत करना उचित रहेगा. उपाय: हनुमान बाहुक का पाठ करें.
वृश्चिक- Ace of cups विवाह से संबंधित निर्णय तेजी से आगे बढ़ेंगे. परिवार से संबंधित किसी भी प्रकार का निर्णय आज के दिन लेना टालना होगा. परिवार के बुजुर्गों की सहमति के बिना किसी भी कार्य को आगे ना बढ़ाएं. मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोग काम की जगह वाद-विवादों का सामना कर सकते हैं. उपाय: ॐ कलीम कृष्णाय नमः” का जाप करें.
धनु- The Star बहुत समय बाद कोई शुभ समाचार मिलने से मन में अत्यधिक प्रसन्नता रहेगी तथा अपने कार्यों में भी ध्यान दे पाएंगे. किसी नजदीकी रिश्तेदार की समस्या हल करने में भी आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रह सकती है. उपाय: शनि स्तोत्र का पाठ करें.
मकर- Ten of wands बिजनेस के कामों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना उचित रहेगा. किसी अधिकारी से मन मुताबिक सहायता भी मिलेगी. पैसा आने के साथ-साथ जाने का भी रास्ता तैयार रहेगा. उचित बजट बनाकर रखें. उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें.
कुम्भ- The hermit आपके द्वारा बनाई गई योजना पर टिके रहने के लिए आपको इच्छा शक्ति को अधिक प्रबल करने की आवश्यकता होगी. यदि आज आप अपने प्रयत्नों को और थोड़ा बढ़ाते हैं तो जीवन में व्यवस्था स्थापित होगी. बड़ा प्रोजेक्ट आपको प्राप्त हो सकता है. उपाय: ऊं नम: शिवाय का जाप करें.
मीन-Emperor कई कामों में भाग्य आपका सहयोग करेगा परंतु दूसरों के निर्णय की बजाए स्वयं के निर्णय ज्यादा प्रभावशाली रहेंगे. कोई रुकी हुई पेमेंट मिल सकती है इसलिए प्रयासरत रहें. किसी भी मुश्किल काम में घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह लेना उचित रहेगा. उपाय: शनि चालीसा का पाठ करें.