spot_img

अधूरे श्रृंगार में ही भागीं दुल्हन, पार्लर में चुपके से करवा रहे थे मेकअप

HomeNATIONALCOUNTRYअधूरे श्रृंगार में ही भागीं दुल्हन, पार्लर में चुपके से करवा रहे...

भिंड: कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने एक ब्यूटी पार्लर पर उस समय छापा मारा जब श्रृंगार के लिए आई तीन दुल्हन को तैयार किया जा रहा था। पुलिस को देखकर दुल्हन अधूरा श्रृंगार छोड़कर भाग गई। इस दौरान साथ में आई अन्य युवतियां भी रफूचक्कर हो गई। पुलिस ने ब्यूटी पार्लर संचालक पति-पत्नी को गिरफ्तार लिया है।

दरअसल शुक्रवार की शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि कोतवाली के महज 500 मीटर की दूरी पर पेज नम्बर 2 में सीक्रिट ब्यूटी पार्लर संचालित हो रही है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान यहां दुल्हन और युवतियों का श्रृंगार किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो यहां आठ से दस युवतियां श्रृंगार करा रही थी। तीन दुल्हन का भी श्रृंगार किया जा रहा था।

वहीं, पुलिस आने की सूचना मिली तो पार्लर में हड़कंप मच गया। लड़कियां और तीन दुल्हन अधूरा श्रृंगार छोड़कर भाग खड़ी हुई। पुलिस ने पूरे ब्यूटी पार्लर को खाली कराया। साथ ही पार्लर करने बाले कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।

डीएसपी पूनम थापा का कहना है कि पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू है। ऐसे में ब्यूटी पार्लर खोलने की परमिशन किसने दी। पुलिस ने ब्यूटी पार्लर संचालिका प्रीति जैन और उसके पति के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की।