spot_img

Daily Horoscope : दैनिक राशिफ़ल (07/05/2021) जानिए कैसा होगा आपका दिन

HomeDHARMADaily Horoscope : दैनिक राशिफ़ल (07/05/2021) जानिए कैसा होगा आपका दिन

मेष- अपनी पर्सनल बातों को सार्वजनिक ना करें, इससे आपका ही नुकसान हो सकता है. दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल रहेंगी. स्वभाव में गुस्सा व चिड़चिड़ापन ना आने दें. उपाय: दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.

वृष- खर्च होगा. पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. उपाय: लक्ष्मी चालीसा का पाठ करे

मिथुन – जीवनसाथी से अपनी हर बात शेयर करें, इससे आपको उचित सलाह मिलेगी. घर परिवार में भी खुशी भरा माहौल रहेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. खानपान उचित रखें. उपाय: श्री मंत्र का उच्चारण करे

कर्क – नई योजना बनेगी. . वरिष्ठजनों से सहयोग मिलेगा. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. लाभ होगा. पानी कम पीने के कारण शरीर में तकलीफ बढ़ेगी. उपाय: ॐ क़लीं मंत्र का जप करें.

सिंह- काम से संबंधित योजना ठीक से आप बना पाएंगे और उस पर टिके रहने के कारण कम समय और कम प्रयास में आपको प्रगति प्राप्त होगी. उपाय: दुर्गा चालीसा पढ़ें.

कन्या- व्यवसाय ठीक चलेगा पारिवारिक मेलजोल बढ़ेगा. अपने लक्ष्य के बारे में फिर से एक बार सोच-विचार करके उन्हें उचित बदलाव करने की कोशिश आपके द्वारा की जाएगी. उपाय: ग़रीबों में अन्न का दान करें.

तुला-  भूमि व भवन संबंधी विवाद सुलझ सकते हैं. आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे. अपने स्वभाव में स्थिरता बनाकर रखें. उपाय: धार्मिक पुस्तक दान करें.

वृश्चिक- उन्नति होगी. प्रसन्नता रहेगी. अप्रत्याशित लाभ होगा. काम से संबंधित कठिनाई बढ़ सकती है. इसे दूर करने के लिए मन शांत रखकर काम करने की कोशिश करें. सर्दी-खांसी और सिर दर्द जैसी तकलीफ होगी. उपाय: तुलसी में दीपक जलाएं.

धनु- घर के किसी सदस्य के विवाहित जीवन में तनाव आने की वजह से चिंता रहेगी. शांतिपूर्ण तरीके से समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें. इस समय अपनी भावुकता पर नियंत्रण रखना भी जरूरी है. कहीं भी निवेश करने के लिए समय प्रतिकूल है. उपाय: घर में कपूर की धूनी दें.

मकर- वर्तमान की नकारात्मक परिस्थितियों के बावजूद आज कुछ लाभदायक स्थिति भी रहेगी. समय का भरपूर सदुपयोग करें. घर से ही ऑफिस के काम को उचित तरीके से करने में सक्षम रहेंगे और कंपनी को फायदा भी होगा. उपाय: घर में लोबान जलाएं.

कुम्भ- किसी के काम में हस्तक्षेप न करें, विरोधी सक्रिय होंगे, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें. क्योंकि इसका नकारात्मक असर आपकी कार्य क्षमता और स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है. उपाय: लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें.

मीन – करियर से संबंधित मिल रहे अलग-अलग क्षेत्रों के अवसर के कारण निर्णय लेना कठिन हो सकता है. परिवार से संबंधित जिम्मेदारी को निभाते समय पार्टनर की मदद जरूर लें. उपाय: ॐ ह्रीं दुं दुर्गायै नम:” का जाप करें