spot_img

बस्तर में रेमडेसिवीर की 774 वायल उपलब्ध

HomeCHHATTISGARHBASTARबस्तर में रेमडेसिवीर की 774 वायल उपलब्ध

जगदलपुर। बस्तर जिले में कोरोना के इलाज के लिए रेमडेसिवीर की अभी 774 इंजेक्शन उपलब्ध है, जिनमें 621 शासकीय संस्थानों के पाश और 153 निजी दुकानों में उपलब्ध हैं। सहायक औषधि नियंत्रक हेमंत ने बताया कि कोरोना के उपचार से जुड़ी सभी दवाओं की उपलब्धता पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जिससे इनकी कालाबाजारी और जमाखोरी न की जा सके। उन्होंने बताया कि कोरोना के उपचार से जुड़ी हाईड्रॉक्सिक्लोरोक्वीन के 200 एमजी के 2900 टेबलेट 300 एमजी के 210 टेबलेट, 400 एमजी के 950 टेबलेट, विटामिन सी के 103320 टेबलेट, जिंक के 5010 टेबलेट, 54 पल्स ऑक्सीमीटर, 6580 आइवरमेकटीन, 1 लाख 24 हजार डेक्सामेथासोन टेबलेट, 3450 डेक्सामेथासोन इंजेक्शन, 290 एनोक्सापेरिन इंजेक्शन और 5120 फेबिपिरावीर टेबलेट उपलब्ध हैं।