रायपुर। मारवाड़ी युवा मंच राजधानी शाखा के नए अध्यक्ष नितिन अग्रवाल को निर्विरोध चयनित किया गया। नितिन अग्रवाल बहुत से सामाजिक संस्थाओं के साथ जोड़कर अपनी सेवा देते हैं, अध्यक्ष बनने के उपरांत उन्होंने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें महामंत्री रजत अग्रवाल और कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल सहायक महामंत्री प्रत्यूष सिंघल को बनाया गया।
नितिन अग्रवाल ने बताया कि पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपने संस्थापक अध्यक्ष योगेश अग्रवाल एवं संरक्षक संजय चौधरी, मुकेश अग्रवाल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम चौधरी से चर्चा करके कोरोना काल के संकट के समय राजधानी शाखा की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन मशीन निशुल्क जरूरतमंदों को उपलब्ध जा रहा है।
पूरी राजधानी शाखा की टीम समय-समय पर प्लाज्मा ,हॉस्पिटल में बेड ,भी मरीजों को उपलब्ध करा रहा है समय-समय पर मंच की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप गरीबों को कच्चा राशन , समय-समय पर युवाओं को मोटिवेशन कैंप,ऐसे सामाजिक कार्य में मंच सदा करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा।