spot_img

बड़ी ख़बर: कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण स्थगित, आदेश जारी…

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर: कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण स्थगित, आदेश जारी...

धमतरी। देशभर में एक मई से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन (vaccination postponed) को लेकर छत्तीसगढ़ में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस बीच सूबे के धमतरी जिले में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण के स्थगन का आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश के मुताबिक यह कहा गया है कि “वैश्विक महामारी कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए 18 से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोगों के लिए आगामी एक मई से शुरू होने वाला कोरोना टीकाकरण अभियान स्थगित (vaccination postponed) किया गया है।”

इधर इस मामलें में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.बी.के.साहू ने बताया कि वर्तमान में जो टीकाकरण अभियान चल रहा है, वह वैसा ही चलता रहेगा।