कोरोना वायरस संकट के बीच देश में ऑक्सीजन को लेकर जारी हाहाकार के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि पीएम केयर्स फंड के जरिए देशभर के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन बनाने वाले 551 पीएसए (प्रेशर स्विंग एडसॉर्प्शन) संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि स्थापित किए जाने वाले 551 ऑक्सीजन संयंत्रों से जिला मुख्यालयों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी। अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने की दिशा में प्रधानमंत्री के निर्देशन में यह फैसला लिया गया है।
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि पीएम केयर्स फंड के तहत 100 नए अस्पतालों में उनका खुद का ऑक्सीजन प्लांट होगा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सरकार ने कहा था कि पीएम केयर फंड के तहत 100 नए अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे और 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन का आयात भी किया जाएगा।