मेष- पेशेवरता और मेहनत से कार्य व्यापार में श्रेष्ठ देने में सफल होंगे. अवसरों को भुनाने पर जोर रहेगा. अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे. कोशिशों में गति आएगी. लापरवाही से बचें. प्रभाव बना रहेगा.
वृष- महत्वपूर्ण कार्यों को तेजी से पूरा करने का प्रयास करें. चतुराई से जगह बनाने में सफल होंगे. स्मार्ट वर्किंग पर जोर रहेगा. करियर कारोबार में प्रभावशाली रहेंगे. मित्रों पर भरोसा बढ़ेगा. अति खर्च से बचें.
मिथुन- लाभार्जन के अवसर बने रहेंगे. महत्वपूर्ण मामलों में गति आएगी. सबकी सुनकर ही निर्णय लें. आवश्यक कार्यों की सूची बनाएं. संसाधन बढ़ेंगे. बड़ी योजनाओं में अनावश्यक शीघ्रता न करें.
कर्क- महत्वपूर्ण सूचनाओं से उत्साहित रहेंगे. कागजों के आदान प्रदान में देरी न करें. संपर्क का लाभ उठाएंगे. आवश्यक कार्यों को जल्द पूरा करें. करियर कारोबार में अधिकाधिक समय दें.
सिंह- प्राप्त प्रस्तावों पर विचार अवश्य करें. सभी के सहयोग से उत्साहित रहेंगे. करियर कारोबार के कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करें. आर्थिक मामलों में गति आएगी. भाग्य की प्रबलता से सफलता पाएंगे.
कन्या- कामकाज में अवसर बने रहेंगे. सृजनात्मक कार्य में रुचि रहेगी. उत्तरोत्तर शुभता से लाभ सधेगा. अनावश्यक मेहनत से बचें. चर्चाओं में प्रभावी रहेंगे. प्रभाव बढ़त पर रहेगा. स्वास्थ्य सुधरेगा.
तुला- खर्च पर अंकुश बनाए रखें. निवेश से जुडे़ मामलों में गति आएगी. दिखावे से बचें. अपनों से तालमेल बढ़ाएंगे. सतर्कता और समझदारी से आगे बढें. साझा मामलों में धैर्य से काम लें.
वृश्चिक- आर्थिक मामलों में अच्छी सफलता के संकेत हैं. मेहनत और भाग्य का संयोग श्रेष्ठ परिणाम दे सकता है. आवश्यक मामलों को जल्द हल करें. करियर कारोबार में विस्तार की संभावनाएं बढ़ेंगी.
धनु- अत्यधिक श्रम से बचें. कार्य व्यापार में वाणी व्यवहार का संतुलन रखें. प्रतिभा प्रदर्शन के अवसर बने रहेंगे. आर्थिक मामलों में लाभ की स्थिति रहेगी. फोकस रहकर कार्य करें. मित्रों सहयोगी होंगे.
मकर- उत्तरोत्तर भाग्य की प्रबलता से लाभ बढ़ेगा. सोच को बड़ा रखें. सभी का सम्मान रखें. अपनो की अनदेखी से बचें. पेशेवर चर्चाओं में प्रभावी रहेंगे. यात्रा संभव है. अवसर बढ़ेंगे. सक्रियता बढ़ाएं.
कुंभ- साहस पराक्रम से अपनी जगह बना सकते हैं. स्मार्ट वर्किंग पर जोर दें. अनावश्यक श्रम से बचें. जल्दबाजी में निर्णय न लें. परिस्थितियां साधारण रहेंगी. कार्य व्यापार में रुटीन रखें. संपर्क बढ़ेगा.
मीन- वाणी व्यवहार से करियर कारोबार में बेहतर करेंगे. अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेगा. साथी सहयोगी होंगे. साझा प्रयास बनेंगे. आवश्यक कार्यों को तेजी से पूरा करें. आर्थिक संग्रह संरक्षण बढ़ेगा.