रायपुर । कोरबा जिले में पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. प्यारेलाल कंवर के बेटे, बहू और पोती की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। कोरबा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की भाभी ने ही इन सभी की हत्या की साजिश रची थी। मामले को मृतक के भाई के साले व उसके दोस्तों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
ज्ञातव्य है कि उरगा थाना क्षेत्र के भौसमा में जहां पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. प्यारेलाल कवंर के पुत्र हरीश कंवर, पत्नी सुमित्रा कंवर, नाती आशी कंवर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ ही घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिक सहित सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। बताया जा रह हैं पारिवारिक विवाद के कारण हत्या को अंजाम दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में भाई हरभजन, उसकी पत्नी, साला परमेश्वर, परमेश्वर का दोस्त राम प्रसाद, परमेश्वर का बड़ा भाई, उसकी नाबालिग बेटी शामिल हैं।