spot_img

RCB vs KKR : जीत की हैट्रिक के साथ विराट कोहली की RCB ने रचा इतिहास , IPL में पहली बार किया कमाल

HomeSPORTSRCB vs KKR : जीत की हैट्रिक के साथ विराट कोहली की...

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (royal challengers bangalore) अभी तक एक भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. लीग के बीते 13 सीजनों में तीन बार फाइनल में पहुंची आरसीबी तीनों बार विफल ही रही. टीम का प्रदर्शन भी आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन इस बार यानी आईपीएल-2021 (IPL 2021) में टीम कुछ नया करने की ठान कर उतरी है. उसकी शुरुआत तो कम से कम यही बता रही है. विराट की टीम ने जिस एकतरफा अंदाज में सीजन की शुरुआत की है अगर वही खेल जारी रखा तो इस बात पर हैरानी नहीं होगी कि टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीत ले.

आरसीबी ने रविवार को दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया. यह इस सीजन आरसीबी का तीसरा मैच था और तीनों ही मैच में उसने जीत दर्ज कर हैट्रिक लगा दी है. जीत की हैट्रिक नई बात नहीं है. नई बात तो ये है कि आरसीबी ने आईपीएल में पहली बार अपने शुरुआती तीनों मैच जीते हैं. अभी तक आईपीएल इतिहास में आरसीबी अपने शुरुआती तीन मैच कभी नहीं जीती थी लेकिन इस बार विराट की टीम ने यह करिश्मा कर दिखाया और इतिहास रच दिया.

एकतरफा दिखाया खेल
आरसीबी ने रविवार को केकेआर को 38 रनों से हरा दिया. यह आरसीबी का इस सीजन का तीसरा मैच था जिसमें उसे जीत मिली. इस सीजन का पहला मैच मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला गया था और इस मैच में आरसीबी ने मुंबई को दो विकेट से हरा दिया था. दूसरे मैच में आरसीबी का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से था. इस मैच में भी विराट की सेना ने छह रनों से जीत हासिल की थी. इसके बाद आज यानी रविवार को आरसीबी ने केकेआर को 38 रनों से हरा जीत की हैट्रिक पूरी की और आईपीएल में पहली बार शुरुआती तीन जीत दर्ज कर इतिहास रचा.

इस तरह हासिल की जीत
आरसीबी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स की तूफानी पारियों के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 204 रन बनाए. मैक्सवेल ने 49 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 78 रन बनाए. एबी डिविलियर्स ने 34 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन बनाए. इस लक्ष्य को केकेआर की टीम हासिल नहीं कर पाई. केकेआर आठ विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी थी.