कुरुप्पुझा। दक्षिण केरल के कुरुप्पुझा जिले में शुक्रवार को 42 साल की एक कैथोलिक नन का मृत शरीर सेंट जोसेफ कॉन्वेंट के कुएं के अंदर मिला.
हालांकि वहां रह रहे लोगों को उनके लापता होने की बात तब पता चली जब वो सुबह के प्रेयर में शामिल नहीं हुई. उनके सुबह की प्रार्थना में शामिल नहीं पर लोगों को कुछ गड़बड़ होने की आशंका हुई, लोगों ने उन्हें ढ़ूढऩा शुरू किया.
काफी देर तक ढूढऩे के बाद कुएं के भीतर उन्हें नन की लाश तैरते हुए मिली. हालांकि, नन की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है.
पुलिस ने बाताया कि पहली नजर में ये मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि असली कारणों को खुलासा पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही पता चल सकता है.
पुलिस ने बताया कि करने से पहले नन ने एक सुसाईड नोट भी छोड़ा है. उन्होंने कहा कि मृतक नन द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट, उसके कमरे से बरामद किया गया है. हम फिलहाल राइटिंग एक्सपर्ट से इस लेटर की जामच करवाने के बाद ही कुछ निष्कर्ष पर आएंगे.
००