spot_img

Daily Horoscope : दैनिक राशिफ़ल (03/04/2021) जानिए कैसा होगा आपका दिन

HomeDHARMADaily Horoscope : दैनिक राशिफ़ल (03/04/2021) जानिए कैसा होगा आपका दिन

मेष (ARIES) : जीवनसाथी का सहयोगात्मक व्यवहार आपको तनावमुक्त रखेगा। आपसी संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। कार्यस्थल पर किसी और के द्वारा की गई गलती को ठीक करने की कोशिश आपके द्वारा की जाएगी। वाहनादि से थोड़ा सावधानी बरतें। चोट लगने का भय बन सकता है।

वृष (TAURUS) : आपके द्वारा लिए गए निर्णय को परिवार के लोगों द्वारा नकारा जा सकता है। फिर भी आप परिस्थिति पर वर्चस्व बनाए रखने की कोशिश करेंगे। प्रेम संबंधों में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। आगामी समय में वैवाहिक संबंधों में बंध सकते हैं।

मिथुन (GEMINI) : आज पारिवारिक कारोबार को लेकर बाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। किसी खास करीबी के द्वारा समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। शाम के समय संतान के असंतुलित खान-पान से पेट दर्द की ​शिकायत हो सकती है। गरिष्ठ भोजन न करें।

कर्क (CANCER) : प्रोपर्टी में क्रय-विक्रय संबंधी क्रय-विक्रय में उचित लाभ की संभावना बन रही है। आज विचारों में बहुत अधिक भावुकता रहेगी। अपने रुचि पूर्ण कार्य में कुछ समय व्यतीत करके खुशी महसूस होगी। सगे-संबंधियों से किसी बात पर थोड़ा मन-मुटाव बन सकता है।

सिंह (LEO) : विद्यार्थी वर्ग सोशल मीडिया एवं व्यर्थ की भागदौड़ में समय बर्वाद न करें अन्यथा आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं। सगे-संबंधियों के साथ रिश्ते अच्छे रहेंगे। कार्य क्षेत्र में आर्थिक मंदी की वजह से थोड़ा तनाव रहेगा। अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखें।

कन्या (VIRGO) : आज किसी विशेष उद्देश्य को लेकर की गई यात्रा सफल रहेगी। मामा पक्ष से धन संबंधी लेन-देन न करें अन्यथा रिश्तों में खटास उत्पन्न हो सकती है। दाम्पत्य जीवन में किसी बात को लेकर थोड़ा मन-मुटाव बन सकता है। किन्तु आपसी सामंजस्य बना रहेगा।

तुला (LIBRA) : किसी इलैक्ट्रोनिक उपकरण एवं वाहन आदि खरीदने का शुभ समय है। ससुराल पक्ष से आर्थिक सहयोग मिल सकता है। कमीशन एवं बीमा संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों का दबदबा बना रहेगा। कार्यों को निश्चयपूर्वक करते रहें।

वृश्चिक (SCORPIO) : आज अचानक किसी पूर्व परिचित मित्र से मुलाकात हो सकती है। एक साथ होने से आत्मिय खुशी महसूस होगी। आपके व्यक्तित्व का प्रभाव आसपास के लोगों पर बना रहेगा। शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें लापरवाही न करें।

धनु (SAGITTARIUS) : नौकरीपेशा महिलाएं अपने व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन में उचित तालमेल बनाकर रखें। अन्यथा दाम्पत्य जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। संतान की गतिविधियों पर निगरानी बनाए रखें। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

मकर (CAPRICORN) : आज व्यावसायिक क्षेत्र में कोई बड़ा निवेश करने की योजना बन सकती है। इसलिए सोच-विचार कर कार्यों को अंजाम दें। परिवार के साथ आमोद-प्रमोद में उचित समय व्यतीत होगा। पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर डाक्टर से सलाह ले सकते हैं।

कुम्भ (AQUARIUS) : कारोबार के क्षेत्र में कार्य और मेहनत के बीच शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। नौकरी में कई संभावनाएं मिलने की उम्मीद है। कुछ नजदीकी संबंधियों के बीच जो तनाव चल रहा है। वे किसी मध्यस्थता से दूर हो जाएंगे। धैर्य बनाए रखें।

मीन (PISCES) : विषम परिस्थितियों में भी आप अपने आत्मविश्वास को बनाकर रखें। तरक्की के नए रास्ते खुलने में भाग्य आपका सहयोग अवश्य करेगा। आगामी समय आपके लिए बेहतरीन साबित होगा। बिजली संबंधी कार्य न करें। वाहनादि सावधानीपूर्वक चलाएं।