spot_img

क्या T20 विश्वकप खेलने पाकिस्तान की टीम को मिलेगा इंडिया का वीजा, BCCI ने दिया जवाब

HomeNATIONALCOUNTRYक्या T20 विश्वकप खेलने पाकिस्तान की टीम को मिलेगा इंडिया का वीजा,...

भारत में इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाना है। सभी टीमें इस टूर्नामेंट में खेलने को बेताब हैं लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड और उनकी टीम के सामने बड़ी समस्या ये है कि, क्या उनको भारत के लिए वीजा मिलेगा? इस सवाल पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी इस पर अपना बयान दे दिया।

टी20 विश्व कप के सातवें संस्करण का आगाज जब इस साल भारत में होगा तब पाकिस्तानी टीम को भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत आना होगा।

भैयाजी ये भी पढ़े : Gold Price Update: 5वें दिन भी लगातार सोने की कीमत में गिरावट, अब ये है 10 ग्राम सोने की कीमत 

दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव की वजह से पिछले तकरीबन 9 साल से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों देशों की टीमें सिर्फ उन टूर्नामेंट में आमने-सामने आईं जिसमें कई टीमें हिस्सा ले रही थीं, जैसे एशिया कप या विश्व कप।

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी खबर: क्या छत्तीसगढ़ में लग सकता है LOCKDOWN, मुख्यमंत्री ने लिया ये बड़ा फैसला, पढ़े पूरी खबर

बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को आश्वासन दिया है कि वे टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम के लिए वीजा का इंतजाम करा देगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बीसीसीआई ने लिखित आश्वासन मांगा था कि उनके खिलाड़ियों, फैंस, अधिकारियों और पत्रकारों के लिए वीजा का इंतजाम किया जाएगा। इसी को लेकर आईसीसी ने बीसीसीआई से सवाल पूछा था।

भैयाजी ये भी पढ़े : Car Accident :  डिवाइडर से जा टकराई कार, बाल बाल बचे…

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को 2016 टी20 विश्व कप के दौरान वीजा दिए गए थे। उसके बाद से उनकी टीम कभी भारत नहीं आई। भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाना है जिसके लिए धीरे-धीरे माहौल बनता नजर आने लगा है। भारत दूसरी बार इस टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है। जब पिछली बार भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन हुई था वेस्टइंडीज की टीम पुरुष व महिला, दोनों खिताब जीतने में सफल रही थी।