रायपुर। शहर एवं प्रदेश में IPL 2020 के क्रिकेट मैचों में बडे पैमाने पर सट्टा खिलाने की खबरें लगातार सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला राजधानी के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में सामने आया है। आरोपी युवक नागपुर की लाईन से सट्टे की खाईवाली कर रहा था, जिसकी ख़बर पुलिस को मुखबिर के ज़रिए मिली थी। मामलें में पतासाजी कर पुलिस और सायबर सेल की टीम ने दबिश देकर ये कार्यवाही की है।
पुलिस के मुताबिक टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि किंग्स 11 पंजाब बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्य चल रहे मैच में थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत महामाया पारा स्थित एक मकान में क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना पर सायबर सेल व थाना पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम ने मुखबीर द्वारा बताये मकान पर रेड कार्यवाही कर किंग्स 11 पंजाब बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के दौरान लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाते सागर शर्मा को रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी सागर शर्मा द्वारा लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाया जाना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी सागर शर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी 15,000/- रूपये, 02 नग मोबाईल फोन, 01 नग LED TV एवं 02 लाख रूपये से ऊपर की सट्टा-पट्टी जप्त किया गया।