spot_img

छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट, तीन हज़ार से ज़्यादा पॉजिटिव, रायपुर 7 सौ पार…

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट, तीन हज़ार से ज़्यादा पॉजिटिव, रायपुर 7 सौ...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोटक स्थिति में पहुँच चुका है। प्रदेश भर में जहां मंगलवार को तीन हज़ार से ज़्यादा नए पॉजिटिव मरीज़ मिले है। वहीं 35 मरीजों ने इस गम्भीर बीमारी की वजह से दम तोड़ा है। रायपुर और दुर्ग में ही नए मरीजों का आंकड़ा 7 सौ के पार पहुँच चुका है।

छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार रात 8 बजे तक 3108 कोरोना के नए मरीज मिले है। पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है।

प्रदेश में अब तक 3 लाख 44 हजार 624 लोग संक्रमित हो चुके है। वहीं अब तक 4131 मरीजों की मौत हुई है। मंगलवार को मिले नए मरीजों के बाद छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 22057 तक जा पहुँची है।

Corona की जिलेवार स्थिति

दुर्ग-769
रायपुर-728
राजनांदगांव-245
बालोद-114
बेमेतरा-200
कवर्धा-51
धमतरी-78
बलौदाबाजार-50
महासमुंद-119
गरियाबंद-33,
बिलासपुर-163
रायगढ़-69
कोरबा-108
जांजगीर-76
मुंगेली-29
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-14
सरगुजा-53
कोरिया-19
सूरजपुर-53
बलरामपुर-10
जशपुर-36
बस्तर-27
कोंडागांव-5
दंतेवाड़ा-6
सुकमा-2
कांकेर-47
नारायणपुर-2
बीजापुर-2